Chhath Puja : धनबाद के सूप और दउरा की बिहार पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भारी डिमांड जानें कीमत

Chhath Puja 2022: धनबाद के बलियापुर में आदिवासी समाज के लोग छठ के लिए सूप और दउरा बनाते हैं. इनके उत्पादों की मांग स्थानीय बाजारों के साथ बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी है.

Chhath Puja : धनबाद के सूप और दउरा की बिहार पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भारी डिमांड जानें कीमत
रिपोर्ट- मो. इकराम धनबाद. छठ पर्व पर सूप और दउरे की मांग बाजार में बढ़ जाती है. धनबाद के बलियापुर प्रखंड के बिसीनपुर पंचायत में आदिवासी समाज के लोग छठ के लिए खास तौर पर सूप और दऊरे का निर्माण करते हैं. इनके उत्पादों की मांग धनबाद के साथ-साथ झारखंड के दूसरे जिलों में भी है. इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के व्यापारी भी यहां से सूप और दउरा ले जाते हैं. बिसीनपुर पंचायत के घोंघाबांज टोला में करीब 50 परिवार इस पेशे से जुड़े हैं. दुर्गा पूजा खत्म होते ही ये लोग सूप और दउरे के निर्माण में जुट जाते हैं. घर की महिला और पुरूष मिलकर काम करते हैं. एक सदस्य एक दिन में तीन से चार सूप और दो दउरा तैयार करता है. ये लोग इन उत्पादों को स्थानीय बाजार में बेचने के साथ-साथ बाहर से आए ऑर्डर को भी पूरा करते हैं. धनबाद के बाहर भी उत्पादों की मांग सूप बनाने में जुटी हीना देवी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि छठ पूजा के एक महीना पहले सूप और दउरा बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है. इसके लिए आसपास के गांवों से बांस खरीद कर लाते हैं. सूप और दउरा तैयार होने के बाद वे अपने बनाए उत्पादों को धनबाद के बलियापुर, सिंदरी, हीरापुर, कतरास और झरिया बाजार में ले जाकर बेचते हैं. छठ के अवसर पर धनबाद के बाहर भी इनके उत्पादों की मांग है. बिहार, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से व्यापारी आकर सूप और दऊरा ले जाते हैं. जानें सूप और दउरे की कीमत इस बार सूप 40 रुपये से लेकर 70 रुपये में बिक रहे हैं. वहीं, दउरे की कीमत 60 रुपये से लेकर 120 रुपये तक है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Dhanbad news, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 08:26 IST