Pakistan vs Zimbabwe T20 World Cup: विराट कोहली को पीछे छोड़कर रजा बन गए अनूठे रिकॉर्ड के सिकंदर

Sikandar Raza breaks Virat Kohli Record: सिकंदर रजा ने मौजूदा टी20 विश्व कप की पांच पारियों में 145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का रहा है. गेंदबाजी में उन्होंने 5 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए हैं. इस टी20 विश्व कप में रजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

Pakistan vs Zimbabwe T20 World Cup: विराट कोहली को पीछे छोड़कर रजा बन गए अनूठे रिकॉर्ड के सिकंदर
हाइलाइट्ससिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद जिम्बाब्वे में जश्न का माहौल है नई दिल्ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) इनदिनों में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गजब की फॉर्म में हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार सुपर 12 में एंट्री करने वाली जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पटखनी देकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया है. जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप में यहां तक पहुंचाने में रजा का अहम योगदान रहा है. सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस दौरान भारत क पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. सिकंदर रजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए टी20 विश्व कप के 24वें मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. रजा मौजूदा विश्व कप में तीसरी बार इस अवॉर्ड से सम्मानित हुए. एक कैलेंडर वर्ष में रजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सातवीं बार मैन ऑफ द मैच चुने गए. यह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक है. यह भी पढ़ें: ‘याद दिला रहा था कि उन्हें मुझे तीन घड़ियां दिलानी है..’ पाकिस्तान को पस्त करने के बाद कप्तान से किसने की डिमांड जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के लिए मजे, बोले- अगली बार असली Mr. Bean को भेजना विराट कोहली 2016 में 6 बार मैन ऑफ द मैच बने थे इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज विराट कोहली के नाम था. विराट साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छह बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में सफल रहे थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार इस वर्ष अभी तक पांच बार टी20 में मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर ओपनर मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन पांच पांच बार इस खिताब पर कब्जा कर चुके हैं. मौजूदा टी20 विश्व कप में 3 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के मामले में सिकंदर रजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रजा इस टी20 विश्व कप में अभी तक कुल तीन बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं. इस लिस्ट में दिग्गज शेन वॉटसन पहले नंबर पर हैं. वॉटसन को टी20 वर्ल्ड कप में चार बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Craig Ervine, Sikandar Raza, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, ZimbabweFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 08:18 IST