Sanand Assembly Election 2022: साणंद पर कांग्रेस- BJP का वर्चस्‍व कहीं इस बार AAP ना ब‍िगाड़ दे इन दलों का खेल

Sanand Assembly Election: साणंद व‍िधानसभा सीट (Sanand Assembly) पर कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से जीत दर्ज करती आ रही हैं. इस सीट को साल 2017 में भाजपा ने कांग्रेस से झटका था. भाजपा (BJP) के कनुभाई करमशीभाई पटेल ने कांग्रेस की डाभी पुष्पाबेन जोरुभाई को 7,721 मतों से मात देकर सीट पर कब्‍जा क‍िया था. इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से चुनाव बेहद ही कड़ा और द‍िलचस्‍प होने वाला है.

Sanand Assembly Election 2022: साणंद पर कांग्रेस- BJP का वर्चस्‍व कहीं इस बार AAP ना ब‍िगाड़ दे इन दलों का खेल
हाइलाइट्ससाणंद सीट पर एक पार्टी का नहीं रहा वर्चस्‍व कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता रहा है चुनावी मुकाबला दोनों पार्ट‍ियों दर्ज करती आ रही जीत, इस बार आप भी मैदान में उतरी साणंद. गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की साणंद व‍िधानसभा सीट (Sanand Assembly Seat) पर सभी दलों की पैनी नजर बनी हुई है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से जीत दर्ज करती आ रही हैं. इस सीट को साल 2017 में भाजपा ने कांग्रेस से झटका था. भाजपा (BJP) के कनुभाई करमशीभाई पटेल ने कांग्रेस की डाभी पुष्पाबेन जोरुभाई को 7,721 मतों से मात देकर सीट पर कब्‍जा क‍िया था. इस बार कांग्रेस (Congress) और भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से मैदान में डटी है. आप पार्टी ने इस सीट से कुलदीप वाघेला (AAP Kuldip Vaghela) मैदान में उतारा है. आप के मैदान में आने से चुनाव बेहद ही कड़ा और द‍िलचस्‍प होने वाला है. इस बार क‍िस पार्टी का कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में मतदाता ही तय करेंगे. गुजरात चुनाव: BJP काटेगी कई MLA के टिकट, हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में साल 2017 के चुनाव में भाजपा के कनुभाई करमशीभाई पटेल का सीधा मुकाबला कांग्रेस की डाभी पुष्पाबेन जोरुभाई से हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के कनुभाई को 67,692 मत पड़े थे तो कांग्रेस की डाभी पुष्पाबेन को 59,971 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच वोटों का अंतराल 7,721 रहा था. वहीं, 2012 में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का कब्‍जा रहा. कांग्रेस के करमसिंहभाई वीरजीभाई पटेल ने 73,453 मत हास‍िल क‍िए थे जबक‍ि भाजपा के कामभाई गजीजीभाई राठौड़ को दूसरे स्थान पर रहते हुए 69,305 वोट हास‍िल हुए थे. कांग्रेस के वीरजीभाई ने भाजपा के कामभाई को 4,148 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. इससे पहले के चुनावों की बात की जाए तो 1972 में कांग्रेस के रूद्रादितसिहजी वाघेला ने एनसीओ के मनीबैन मगनलाल पटेल को 17,215 मतों से हराया था. वहीं 1967 के चुनाव में एसडब्‍ल्‍यूए के डी बी जादव ने कांग्रेस के एस टी पटेल को 6,429 मतों से मात दी थी. लेक‍िन 1962 के चुनावों में कांग्रेस का परचम लहराया था. कांग्रेस के शांतिलाल त्रिमललाल पटेल को 20,619 वोट म‍िले थे जबक‍ि एचएमएस के प्रभाशंकर लाड़हराम मेहता को मात्र 17,042 मत पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 3,577 मतों का रहा. साणंद व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.80 लाख से ज्‍यादा साणंद व‍िधानसभा सीट (Sanand Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 280855 है. इनमें से 144561 पुरूष और 136288 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 6 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. गांधीनगर संसदीय सीट पर भाजपा का कब्‍जा साणंद व‍िधानसभा सीट (Sanand Assembly Seat) गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट वीआईपी सीटों में शुमार है. इस सीट पर 1989 से भाजपा ही जीत दर्ज करती आई है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने इस सीट पर कांग्रेस के डॉ सी जे चावड़ा को 5,57,014 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. भाजपा प्रत्‍याशी अम‍ित शाह (Amit Shah) को 8,94,624 वोट और कांग्रेस के डॉ सी जे चावड़ा को मात्र 3,37,610 मत हास‍िल हुए थे. इस से पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने 1996 में भी यहां से जीत दर्ज की थी. 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के सभी पांच चुनाव लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने जीते हैं. इस सीट पर कांग्रेस के जी. आई. पटेल 1984 में जीते थे. इसके बाद कांग्रेस यहां एक बार भी नहीं जीत पाई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 15:34 IST