UNO का सम्मेलन 28 को मुंबई में आतंकियों के इंटरनेट और ऑनलाइन-पे पर होगी चर्चा
UNO का सम्मेलन 28 को मुंबई में आतंकियों के इंटरनेट और ऑनलाइन-पे पर होगी चर्चा
Big Story: संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक समिति भारत में सम्मेलन करने जा रही है. पहले दिन 28 अक्टूबर को मुंबई में सम्मेलन होगा, जबकि दूसरे दिन नई दिल्ली में होगा. सम्मेलन में आतंकवादी संगठनों के इंटरनेट, नई ऑनलाइन भुगतान प्रणालियों और मानवरहित वायु प्रणालियों के इस्तेमाल से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेगी. उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाले विदेश मंत्रियों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली भी शामिल होंगे.
हाइलाइट्ससंयुक्त राष्ट्र का सम्मेलन पहले दिन मुंबई, दूसरे दिन दिल्ली में28 अक्टूबर को शुरू होगा सम्मेलन, आतंकवाद पर होगी चर्चाआतंकियों को मिलने वाली तकनीकी सुविधा पर पर होगा फोकस
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक समिति भारत में अपने आगामी सम्मेलन में आतंकवादी संगठनों के इंटरनेट, नई ऑनलाइन भुगतान प्रणालियों और मानवरहित वायु प्रणालियों के इस्तेमाल से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेगी. पहले दिन का सम्मेलन 28 अक्टूबर को मुंबई में होगा, वहीं दूसरे दिन की चर्चा अगले दिन नई दिल्ली में होगी.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत और संयुक्त राष्ट्र की इस समिति की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है. विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा कि मुंबई में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाले विदेश मंत्रियों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लीवरली भी शामिल होंगे. कंबोज ने कहा कि बैठक में आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट, नई भुगतान प्रणालियों और ड्रोनों के इस्तेमाल से निपटने पर ध्यान दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: National NewsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 19:26 IST