OMG! 2 बच्चों की मां ने साइकिल से अकेले तय किया 4000 KM की दूरी 14 दिन में गुजरात से पहुंचीं अरुणाचल प्रदेश
OMG! 2 बच्चों की मां ने साइकिल से अकेले तय किया 4000 KM की दूरी 14 दिन में गुजरात से पहुंचीं अरुणाचल प्रदेश
45 Year old Woman Create Record: प्रीति ने 13 दिन 19 घंटे और 12 मिनट में साइकिल से अकेले 3995 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. वह 14 नवंबर को आधी रात में चीन की सीमा से लगते किबिथू पहुंचीं थीं. महज 14 दिन में साइकिल से अकेले पश्चिम से पूर्वी भारत की यात्रा करने वाली वह पहली महिला बन गई हैं.
गुवाहाटी. मन ने यदि कुछ करने को ठान लिया तो न ही उम्र बाधा बनती है और न ही हालत आड़े आते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है 2 बच्चों की मां 45 वर्षीय प्रीति मस्के की. उन्होंने अकेले साइकिल चलाकर तकरीबन 4000 किलोमीटर का सफर तय कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह लगभग 14 दिन मे गुजरात से अरुणाचल प्रदेश पहुंचीं. प्रीति ने उम्र की बाधा को धता बताते हुए यह मुकाम हासिल किया है. लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रीति ने इस अभियान को न केवल स्वीकार किया, बल्कि उसे रिकॉर्ड समय में पूरा भी किया.
पुणे की प्रीति मस्के ने 1 नवंबर को पाकिस्तान से लगती भारत की पश्चिमी सीमा पर स्थित कोटेश्वर मंदिर से साइकिल यात्रा शुरू की थी. प्रीति गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम होते हुए पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश पहुंचीं. अभियान के अगुआ घनश्याम रघुवंशी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रीति ने 13 दिन 19 घंटे और 12 मिनट में साइकिल से अकेले 3995 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. वह 14 नवंबर को आधी रात में चीन की सीमा से लगते किबिथू पहुंचीं थीं. महज 14 दिन में साइकिल से अकेले पश्चिम से पूर्वी भारत की यात्रा करने वाली वह पहली महिला बन गई हैं. प्रीति ने 5 साल पहले बीमारी और अवसाद से लड़ने के लिए साइक्लिंग शुरू की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Arunachal Pradesh News, Gujarat news, National NewsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 14:30 IST