गोवा ट्रैजेडी: थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स पर कौन-सी धाराओं में केस सजा कितनी
गोवा ट्रैजेडी: थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स पर कौन-सी धाराओं में केस सजा कितनी
Goa Night Club Fire Latest Update: गोवा अग्निकांड के बाद फरार लूथरा बंधुओं के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद अंजुना पुलिस ने BNS की कड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. क्लब से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मालिकों की तलाश तेज है. उधर वागाटोर के रोमियो लेन क्लब पर अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू हो गई है. मामले की जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही हैं.