सोमनाथ मंदिर: मुस्लिम हमलावरों ने कब-कब तोड़ा कितना लूटा औरंगजेब से क्‍या कनेक्‍शन कैसे आज भी अडिग हैं महादेव

Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर को आज से 1000 साल पहले मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी ने लूटा था. वह पूरे लाव लश्‍कर के साथ आया था. बड़ी मात्रा में सोने की लूट की. उस वक्‍त बड़ी तादाद में हिन्‍दुओं ने मंदिर की रक्षा करने की पूरी कोशिश की थी. बड़ी तादाद में लोग मारे भी गए थे. मुगल बादशाह औरंगजेब ने भी जमकर कहर बरपाया था.

सोमनाथ मंदिर: मुस्लिम हमलावरों ने कब-कब तोड़ा कितना लूटा औरंगजेब से क्‍या कनेक्‍शन कैसे आज भी अडिग हैं महादेव