जब लोग बेवफा हुए और अपनों ने साथ छोड़ा तब एक कप चाय बनी दिल की सबसे वफादार साथी

Kota News: जिंदगी के उतार-चढ़ाव में जब अपने ही पराए हो जाते हैं और रिश्तों में बेवफाई का दर्द मिलता है, तब चाय एक सच्चे साथी की तरह साथ निभाती है. अकेलेपन, टूटे दिल और भारी मन के पलों में एक कप गर्म चाय सुकून देती है. चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि भावनाओं का सहारा बन जाती है. हर घूंट में राहत, यादों की गर्माहट और खुद से जुड़ने का अहसास होता है. जब लोग बदल जाते हैं, तब चाय अपनी सादगी और अपनापन कभी नहीं बदलती.

जब लोग बेवफा हुए और अपनों ने साथ छोड़ा तब एक कप चाय बनी दिल की सबसे वफादार साथी