दूसरों को बचाने IC-814 के कैप्टन की आखिरी उड़ान एयर इंडिया ने किया सलाम
दूसरों को बचाने IC-814 के कैप्टन की आखिरी उड़ान एयर इंडिया ने किया सलाम
कैप्टन देवी शरण ही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के पायलट थे. 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली आने के दौरान इन विमान का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था. वे इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे. इस दौरान कैप्टन शरण ने बड़ी साहस का परिचय दिया था.
नई दिल्ली. इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट ‘IC-814’ के कैप्टन रहे देवी शरण सोमवार को रिटायर हो गए हैं. उन्होंने चार दशक तक इंडियन एयरलाइंस की सेवा की. 65 साल के शरण ने 4 जनवरी को मेलबर्न से दिल्ली तक ‘ड्रीमलाइनर’ विमान की कमान संभाली थी. यह उनकी आखिरी उड़ान थी. कमर्शियल पायलट की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष है.
शरण ने रिटायरमेंट के मौके पर अपने संदेश में अपने शानदार और यादगार करियर के लिए एयर इंडिया के अपने मित्रों और सहकर्मियों को धन्यवाद दिया. शरण ने उन यात्रियों का भी आभार जताया, जिन्होंने वर्षों तक उन्हें (शरण) विमान संचालन का मौका दिया.
‘एयर इंडिया’ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शरण के विमानन कंपनी के साथ बिताए गए दिनों की झलकियां दिखाई गई हैं. कंपनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आसमान सिर झुकाता है, रनवे विमान ‘आईसी-814′ के कैप्टन को सलाम करता है.’
शरण ने कहा, ‘मैं जब अपने जीवन के एक नए स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ जिंदगी की कुछ और खूबसूरत यादों को सहेजना चाहता हूं.’ 31 जुलाई 2024 को ‘कंधार हाईजैक’ कांड को याद करते हुए शरण ने कहा, ‘मुझे दूसरों को बचाने के लिए जिंदा रहना पड़ा था.’ उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसे आतंकवादियों से निपटना पड़ा था जिन्हें विमानन से जुड़ी हर बात पता थी.
काठमांडू से दिल्ली आने वाली ‘इंडियन एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या आईसी-814 का 24 दिसंबर 1999 को अपहरण कर लिया गया था. जब विमान 26,000 फुट की ऊंचाई पर था तब कैप्टन शरण को विमान में नकाबपोश आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला था, जिसके हाथ में एक हथगोला और रिवॉल्वर थी.
जब विमान का अपहरण किया गया था तब उसमें 180 यात्री मौजूद थे और इनमें से अधिकांश को आठ दिनों तक कष्टदायक समय का सामना करना पड़ा था क्योंकि लोगों की जान बचाने के कारण विमान चालक (कैप्टन) को विमान को अमृतसर, लाहौर, दुबई और कंधार में रोकना पड़ा था. हालांकि, इस हादसे में एक यात्री की मौत भी हो गई थी. इंडियन एयरलाइंस का 2007 में एयर इंडिया में विलय कर दिया गया.
Tags: Air india, Air India FlightsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 22:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed