चांद के पार मंगल से आगे अब डीप स्पेस की बारी PM मोदी ने रखा नया लक्ष्य

PM Modi on National Space Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर गहरे अंतरिक्ष मिशन की घोषणा की. उन्होंने गगनयान, चंद्रयान-3 और शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों का जिक्र किया. इसके साथ ही बताया कि भारत अंतरिक्ष यात्रियों का पूल तैयार करेगा और 2027 में गगनयान मिशन लॉन्च करेगा.

चांद के पार मंगल से आगे अब डीप स्पेस की बारी PM मोदी ने रखा नया लक्ष्य