बदनाम लाल माटी इलाके में पुलिस दीदियां कर रहीं ऐसा काम कि लोग कर रहे सलाम

West Champaran News: नक्सलियों के लिए बदनाम लाल माटी पर शिक्षा की अलख जागने के लिए बिहार पुलिस की महिला सिपाहियों ने पहल शुरू की है. गांव के पाठशाला में पहुंचकर किशोरियों के बीच आत्मनिर्भर बनने के साथ शिक्षा की ज्योति जलाने में मदद कर रही हैं.

बदनाम लाल माटी इलाके में पुलिस दीदियां कर रहीं ऐसा काम कि लोग कर रहे सलाम
हाइलाइट्स बगहा पुलिस जिला की महिला पुलिस सिपाहियों की पहल से गोबरहिया में आ रहा बदलाव. महिला हेल्प लाइन से निकलकर महिला सिपाही नक्सल प्रभावित गांवों में चला रहीं अभियान. गांव के पाठशाला में जाकर किशोरियों के बीच आत्मनिर्भर और आत्मरक्षा के गुर सिखा रहीं. बगहा. पुलिस वाली दीदियां गांव की बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मसुरक्षा के बेहतर टिप्स दे रही हैं. ऐसे तो बगहा पुलिस की ओर से थानों में इनकी तैनाती महिला हेल्पलाइन के तौर पर की गई है, ताकि थाना पहुंचने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की आ असुविधा न हो. पुलिस मुख्यालय से दूर जंगल के बीच स्थित गोबरहिया थाना में वैसे तो कम मामले आते हैं, लेकिन अपराधिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील थाना माना जाता है. ऐसे में बिहार पुलिस की महिला जवानों ने गांव में घूमकर अपनी पाठशाला शुरु कर दी. जिसमें सुरक्षा के साथ ही शिक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बिहार पुलिस की महिला सिपाहियों की इस पहल की स्थानीय स्तर पर काफी सराहना हो रही है. गोबरहिया थाना में तैनात महिला सिपाही प्रभा कुमारी,सोनी कुमारी और नीलम कुमारी जब भी समय मिलता है तो गांव की बेटियों के बीच अलख जगाना नहीं भूलतीं. महिला डेस्क के माध्यम से महिला पुलिस महिलाओं की समस्याएं समस्याएं दूर कर रही हैं. महिला हेल्प डेस्क की ओर से नारी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधिकार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि विभिन्न थानों में महिला पदाधिकारी और सिपाहियों को महिलाओं के साथ गांव की किशोरियों और युवतियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस दीदियां भी इस काम में बड़े उत्साह से लगी हुई हैं. Tags: Bagaha news, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed