छलनी होकर भी कायम था जज्‍बा दुश्‍मन को मार कर खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट फिर

पुलवामा अटैक को अंजाम देने वाली जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों को खोजने में मेजर विभूति नकेवल सफल रहे, बल्कि उनको उनके अंजाम तक पहुंचाने में भी कामयाब रहे. इस ऑपरेशन के दौरान उनका शरीर गोलियों से छलनी हो चुका था, बावजूद इसके उन्‍होंने इस ऑपरेशन से अपने कदम पीछे नहीं हटाए.

छलनी होकर भी कायम था जज्‍बा दुश्‍मन को मार कर खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट फिर