राजस्थान: कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले ही बीजेपी ने बगावत पर पाया काबू
राजस्थान: कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले ही बीजेपी ने बगावत पर पाया काबू
Rajasthan Upchunav : राजस्थान उपचुनाव को लेकर बीजेपी एक बार फिर से आत्मविश्वास से लबरेज हो गई है. इसके पीछे वजह तीन सीटों पर हुई बगावत का काबू में आ जाना है. बीजेपी ने झुंझुनूं समेत सलूंबर और रामगढ़ में बगावत पर पूरी तरह से काबू पाने का दावा किया है.
जयपुर. राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को फिलहाल बगावत से राहत मिल गई है. प्रदेश की सात सीटों में से जिन तीन सीटों पर बगावत का बिगुल बजा था वह अब शांत हो गया है. बीजेपी ने झुंझुनूं, सलूंबर और रामगढ़ में बगावत पर काबू पा लिया है. बीजेपी ने बागियों को मनाकर उनको गले लगा लिया है. इससे पार्टी नेताओं के चेहरे पर फिर आत्मविश्वास दमकने लगा है. बीजेपी अब पूरे दमखम के साथ एकमुखी होकर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है.
दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस से काफी पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. बीजेपी ने अभी तक सात में से छह प्रत्याशियों का ऐलान किया है. बीजेपी की सूची जारी होते ही झुंझुंनूं, रामगढ़ और सलूंबर में टिकट से वंचित रहे अन्य दावेदारों ने बगावत का बिगुल बजा दिया था. यहां तक तक कि तीनों ही सीटों पर बागी हुए दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया था. आने वाले संकट को बीजेपी के बड़े नेताओं ने समय रहते भांप लिया था और वे डैमेज कंट्रोल करने की कवायद में जुट गए.
बबलू चौधरी के बगावती तेवर हुए शांत
समय पर ही अलर्ट होने से बीजेपी को समय रहते राहत मिल गई. झुंझुनूं में प्रभारी मंत्री अविनाश शर्मा समेत सीटवार जिम्मेदार नेता डैमेज कंट्रोल करने की कवायद में लगे रहे. झुंझुनूं में तो पार्टी बीते 3 चुनावों से बगावत के कारण हारती आ रही थी. लिहाजा पार्टी ने सबसे पहले वहीं डैमेज कंट्रोल किया और बबलू चौधरी को मनाया. सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद उनका गुस्सा शांत हुआ.
नरेन्द्र मीणा और जय आहूजा भी माने
इसी तरह से सलूंबर में बागी हुए नरेन्द्र मीणा का गुस्सा शांत करने के लिए उन पर ठंडे छींटे मारे गए. इससे वहां भी कांग्रेस की सूची जारी होने से पहले मामले का निपटारा हो गया. उपचुनाव वाली सात सीटों में से केवल सलूंबर ही बीजेपी के पास थी. लिहाजा पार्टी वहां किसी तरह का कोई झंझट नहीं चाहती थी. उसके बाद पार्टी ने अलवर की रामगढ़ सीट पर बागी हुए जय आहूजा को मनाया. वहां भी पार्टी को सफलता मिल गई है. जय आहूजा भी अब पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी का साथ देने के लिए तैयार हो गए हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 14:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed