सफेद रसगुल्‍ले के साथ दुबई से भरी उड़ान IGI एयरपोर्ट पर उतरते ही मची खलबली

IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा की तगड़ी व्‍यवस्‍था रहती है. CISF के जवान चौबीसों घंटे सिक्‍योरिटी में तैनात रहते हैं. इसके अलावा कस्‍टम डिपार्टमेंट वाले भी पैसेंजर्स पर कड़ी नजर रखते हैं, ताकि किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके.

सफेद रसगुल्‍ले के साथ दुबई से भरी उड़ान IGI एयरपोर्ट पर उतरते ही मची खलबली
नई दिल्‍ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनकी वजह से सुरक्षाकर्मियों की सांसें फूली रहती हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक शख्‍स को छानबीन के लिए रोका. विदेशी नागरिक की जब तलाशी ली गई तो अफसरों की धड़कनें तेज हो गई. आरोपी विदेशी शख्‍स को तत्‍काल हिरासत में ले लिया गया. दरअसल, उसके पास से करोड़ों रुपये मूल्‍य का ड्रग बरामद किया गया. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं, ताकि आरोपी शख्‍स की प्‍लानिंग और मास्‍टरमाइंड के बारे में जानकारी मिल सके. जानकारी के अनुसार, पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया के शख्‍स ने दुबई से इंटरनेशनल फ्लाइट लेकर दिल्‍ली पहुंचा था. IGI एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद जब आरोपी बाहर निकलने लगा तो कस्‍टम डिपार्टमेंट की टीम को उसपर शक हुआ. अधिकारियों ने लाइबेरियाई नागरिक को पूछताछ के लिए रोक लिया गया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 1660 ग्राम कोकीन बरामद हुआ. कोकीन को सफेद रसगुल्‍ले के आकार में छुपाकर रखा गया था, लेकिन जांच एजेंसी की निगाहों से बच नहीं सके. बता दें कि इससे पहले भी IGI एयरपोर्ट पर कई बार नशे की खेप को पकड़ा जा चुका है. इसे देखते हुए हवाई अड्डे की सुरक्षा और स्‍कैनिंग सिस्‍टम को और भी दुरुस्‍त कर दिया गया है. Tags: Custom Department, Drug Smuggling, IGI airport, National NewsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 17:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed