अंडे समेत इन 4 चीजों को गलत तरीके से उबाल रहे ज्यादातर लोग जानें सही तरीका
यदि आप सही तरीके से सब्जियों और फूड्स आइटम्स को उबालना नहीं जानते हैं, तो सारे मसाले डालने के बावजूद आपके खाने का स्वाद बिगड़ सकता है. इसलिए यहां हम आपके साथ मास्टरशेफ पकंज भदौरिया के बताए किचन टिप्स शेयर कर रहे हैं. इससे आप किसी भी फूड के टेक्सचर को बिना बिगाड़े अच्छी तरह से उबालकर यूजकर आसनी से यूज कर सकेंगे.