दीदी ने सही किया पहले कुछ और अब कुछ और बादल देवनाथ के बयान से क्यों मची नई बहस
दीदी ने सही किया पहले कुछ और अब कुछ और बादल देवनाथ के बयान से क्यों मची नई बहस
ममता बनर्जी ने जादवपुर बस स्टैंड से लेकर अपने क्षेत्र भवानीपुर के हाजरा क्रॉसिंग तक करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबा मार्च निकाला. इधर ममता के मार्च के जवाब में बीजेपी भी सड़कों पर उतर आई, जिससे साफ है कि बंगाल की राजनीति में टकराव अब कई मोर्चों पर एक साथ चल रहा है. न्यूज 18 का सबसे पंसदीदा शो गूंज में बादल देवनाथ ने दो तरफा बात कहने लगे. पहले कुछ और कहा था अब कुछ और कहने लगे. देखें आखिर ऐसा क्या बोल गए बादल देवनाथ.