न राफेल न तेजस न ब्रह्मोस न ही अग्नि मिसाइल फिर भी ₹9978 करोड़ की डील फाइटर जेट की आसमान में ही बुझेगी प्यास
न राफेल न तेजस न ब्रह्मोस न ही अग्नि मिसाइल फिर भी ₹9978 करोड़ की डील फाइटर जेट की आसमान में ही बुझेगी प्यास
Multirole Tanker Transport Aircraft: दुनिया के तमाम देश अपने एयरफोर्स को ताकतवर बनाने में जुटे हैं. अमेरिका की प्राइवेट फाइटर जेट निर्माता कंपनी ने पिछले साल एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन का रिकॉर्ड बना डाला. भारत भी इसमें पीछे नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन एयरफोर्स के लिए 114 राफेल जेट खरीदने की पूरी तैयारी है. इनमें से अधिकांश जेट का प्रोडक्शन भारत में होने की उम्मीद है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को पावरफुल बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.