भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मिखाइल गोर्बाचेव को बताया गद्दार 92 वर्ष की आयु में हुआ सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मिखाइल गोर्बाचेव को बताया गद्दार 92 वर्ष की आयु में हुआ सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति का निधन
Mikhail Gorbachev: सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव के निधन के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने उन्हें समाजवाद के गद्दार और सोवियत संघ के विध्वंसक बताया. सीपीआई-एम की पुदुचेरी इकाई ने ट्वीट करके यह बात कही.
हाइलाइट्ससीपीआई-एम की पुदुचेरी इकाई ने किया ट्वीट 'समाजवाद के गद्दार और सोवियत संघ के विध्वंसक मिखाइल गोर्बाचेव का निधन' सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति थे मिखाइल गोर्बाचेव
नई दिल्ली: सोवियत संघ (USSR) के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev) को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देशद्रोही करार दिया है. सीपीआई-एम की पुदुचेरी इकाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, समाजवाद के गद्दार और सोवियत संघ के विध्वंसक मिखाइल गोर्बाचेव का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का सोमवार को निधन हो गया था. गोर्बाचेव लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने बिना युद्ध किए ही शीत युद्ध को खत्म करा दिया था, यानी बिना खून खराबे के कोल्ड वॉर खत्म करवाया था. हालांकि, वो सोवियत संघ के पतन को रोक नहीं पाए थे.
ट्वीट स्क्रीन शॉट
मिखाइल सोवियत संघ के 8वें और आखिरी राष्ट्रपति थे. गोर्बाचेव सोवियत संघ के एक बेहद प्रभावशाली नेता थे. उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था. दरअसल सोवियत संघ के टूटने के लिए गोर्बाचेव को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. राष्ट्रपति पुतिन समेत कई रूसी नेता ये मानते हैं कि सोवियत संघ के टूट जाने के बाद रूस कमजोर पड़ा गया और उसकी अर्थव्यवस्था गिर गई. गोर्बाचेव के साथ पुतिन के संबंध अच्छे नहीं थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CPIM, Russia, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 09:30 IST