VIDEO: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर गहलोत और पायलट एक दूसरे का हाथ पकड़कर झूमे
Ashok Gehlot and Sachin Pilot dance together: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर झालावाड़ जिले के चंवली चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक दूसरे का हाथ पकड़कर राहुल गांधी तथा सहरिया कलाकारों के साथ झूमे. पढ़ें ताजा अपडेट.
राहुल बोले हम कड़ी मेहनत करना जानते हैं
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि यह महात्मा गांधी की पार्टी है. सावरकर या गोडसे की नहीं. हम कड़ी मेहनत करना जानते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मैं बीजेपी और आरएसएस को डर फैलाने नहीं दूंगा. मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. यह नफरत का देश नहीं है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने आजादी के बाद सबसे कठिन यात्रा शुरू की है. देश में महंगाई और बेरोजगारी है. चुनाव आयोग पर पर दवाब है. ED और CBI ने आतंक मचा रखा है. ये बातें पूरे देश के जहन में है. देशवासियों की भावना का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल गांधी इस यात्रा पर निकले हैं.
कमलनाथ ने गोविंद डोटासरा को सौंपा ध्वज
इससे पहले यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर एमपी पीसीसी चीफ एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को यात्रा का ध्वज सौंपा. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के मध्य प्रदेश छोड़ने का दुख है. मध्यप्रदेश में हमारी सरकार नहीं है लेकिन फिर भी वहां यात्रा ने रिकॉर्ड कायम किया है. अब राजस्थान के सामने है. मध्य प्रदेश से बेहतर यात्रा निकालने की चुनौती है. सीएम गहलोत ने कमलनाथ की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि हम भी मध्य प्रदेश से अच्छी यात्रा निकालकर दिखाएंगे.
यात्रा का आज का पहला चरण हुआ पूरा
उसके बाद यात्रा ने वहीं चंवली चौराहे पर रात्रि विश्राम किया. सोमवार को सुबह यात्रा काली तलाई से झालावाड़ के लिए रवाना हुई. वहां से वह बरोदा गांव तक पहुंची. इसके साथ ही यात्रा का आज का पहला चरण पूरा हो गया. अब यात्रा दोपहर में साढ़े तीन बजे फिर शुरू होगी. वहां से वह शाम को झालरापाटन के चन्द्रभागा तिरोहे आएगी. वहां राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद यात्रा रात को झालावाड के खेल संकुल स्टेडियम पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम करेगी. मंगलवार को सुबह वह कोटा के लिए रवाना होगी.
(झालावाड़ से तरुण शर्मा के इनपुट के साथ)