इस ट्रेन ने भर दी रेलवे की झोली! सिर्फ पैसेंजर्स से होगी 92000 करोड़ की कमाई
Indian Railway Income : भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ साल से काफी बदलाव किया है और अब उसका असर कमाई के रूप में सामने आ रहा है. रेल मंत्री ने अनुमान लगाया है कि अगले वित्तवर्ष में भारतीय रेलवे की सिर्फ यात्रियों से कमाई 92 हजार करोड़ से ज्यादा हो जाएगी.
