इस ट्रेन ने भर दी रेलवे की झोली! सिर्फ पैसेंजर्स से होगी 92000 करोड़ की कमाई

Indian Railway Income : भारतीय रेलवे ने पिछले कुछ साल से काफी बदलाव किया है और अब उसका असर कमाई के रूप में सामने आ रहा है. रेल मंत्री ने अनुमान लगाया है कि अगले वित्‍तवर्ष में भारतीय रेलवे की सिर्फ यात्रियों से कमाई 92 हजार करोड़ से ज्‍यादा हो जाएगी.

इस ट्रेन ने भर दी रेलवे की झोली! सिर्फ पैसेंजर्स से होगी 92000 करोड़ की कमाई