तो यूं 60 साल पहले आज प्रधानमंत्री बनीं इंदिरा गांधी मोरारजी को बड़े अंतर से हराया था
19 जनवरी 1966 को गुप्त मतदान हुआ. प्रधानमंत्री के दो दावेदार थे. इंदिरा गांधी और मोरारजी देसाई. मोरारजी को उम्मीद थी कि वो जीत जाएंगे लेकिन वोटिंग में इंदिरा गांधी को उनसे दोगुने से ज्यादा मत मिले. इस हार के बाद मोरारजी वित्त मंत्री बनाए गए लेकिन वो इस हार को कभी भूल नहीं पाए और इंदिरा से कभी उनके रिश्ते भी सहज नहीं रहे.