BMC Mayor: अभी लंबा खिंचेगा बीएमसी मेयर का चुनाव उधर एकनाथ शिंदे कर रहे गेम पर बेफिक्र हैं देवाभाऊ
BMC Mayor: अभी लंबा खिंचेगा बीएमसी मेयर का चुनाव उधर एकनाथ शिंदे कर रहे गेम पर बेफिक्र हैं देवाभाऊ
BMC Mayor: महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन समाप्त हो चुके हैं. परिणाम भी सामने आ चुके हैं. अब सबकी निगाहें बीएमसी पर टिकी हैं कि देश के सबसे धनी नगर निगम का नया मेयर कौन होगा? बीएमसी मेयर को लेकर शिवसेना-यूबीटी के नेताओं की तरफ से बयानबाजी की जा रही है, वहीं एकनाथ शिंदे ने अपना पासा फेंक दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शिंदे बीएमसी मेयर का पद रोटेशनल बेसिसि पर चाहते हैं.