6 दिन बाद सुलझा पूर्व पार्षद के बेटे का हत्याकांड हरिद्वार चले गए थे हत्यारे

Mahendergarh Murder Case: पैसे के लेनदेन से जुड़ा यह मामला था. आरोपी कुलदीप से सुरेंद्र 70 हजार रुपये मांगता था. उसी मामले को लेकर उसकी हत्या की गई थी. इसका खुलासा डीएसपी मोहम्मद जमाल ने किया.

6 दिन बाद सुलझा पूर्व पार्षद के बेटे का हत्याकांड हरिद्वार चले गए थे हत्यारे
महेंद्रगढ़.  हरियाणा के महेंद्रगढ़ मे पूर्व पार्षद के बेटे सुरेंद्र सिंह की हत्या का मामला पुलिस ने छह दिन बाद सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी महेंद्रगढ़ शहर के निवासी हैं. कोर्ट सभी को चार दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा है. हालांकि, अब तक 1 आरोपी फरार चल रहा है. दरअसल, पैसे के लेनदेन से जुड़ा यह मामला था. आरोपी कुलदीप से सुरेंद्र 70 हजार रुपये मांगता था. उसी मामले को लेकर उसकी हत्या की गई थी. इसका खुलासा डीएसपी मोहम्मद जमाल ने किया. डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि मोहल्ला बास निवासी सुरेंद्र पूर्व पार्षद चंद्रभान का बेटा था और वह फाइनेंस का कार्य करता था. सुरेंद्र ने काफी समय पहले मोहल्ला काली का टिब्बा निवासी कुलदीप से 70 हजार रुपये दिए थे. उनका कोर्ट में केस भी चल रहा था. कुलदीप चाहता था कि सुरेंद्र को उसके पैसे दे दिए जाए और वह केस वापस ले ले. इस पर उनकी सहमति नहीं बनी थी. इसके बाद उन्होंने इसकी हत्या करने की योजना बनाई. मोहल्ला कायमपुरा निवासी आरोपी तुषार सुरेंद्र का दोस्त था और वह आरोपी कुलदीप और टींकू  का भी दोस्त था. उनकी योजना के अनुसार, 02 जुलाई की रात को तुषार सुरेंद्र को अपनी बाइक पर बैठाकर सतनाली की ओर ले गया, जहां पर योजना अनुसार कुलदीप, टींकू उर्फ भोली तथा रेवाड़ी जिले का उनका अन्य साथी बाइक पर पीछे चल रहे थे. गाव गादड़वास के पास उन्होंने सुरेंद्र के  साथ लाठी डंडों से मारपीट की. इसके बाद उसे सुरेती जाखल के पास डालकर फरार हो गए थे. आरोपी नशेड़ी किस्म के बताए जाते हैं. चार दिन होटल में रुके थे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मृतक सुरेंद्र की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या मामल दर्ज कर लिया था.  इस मामले में पुलिस ने सीआईएफ की एक टीम गठित की थी. डीएसपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी बाइक पर ही हरिद्वार चले गए. वहां लगभग चार दिन होटल में रुके. उसके बाद वो वापस आ रहे थे तो पानीपत के पास सीआईए टीम ने उनको पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि रिमांड में बाइक, लाठी-डंडे और मोबाइल बरामद किए जाएंगे. Tags: Bhiwani mahendragarh election, Haryana Government, Haryana news live, Haryana policeFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 06:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed