CM सोरेन ने ED को दी चुनौती कहा- अगर मैं दोषी हूं तो आओ गिरफ्तार करके दिखाओ
CM सोरेन ने ED को दी चुनौती कहा- अगर मैं दोषी हूं तो आओ गिरफ्तार करके दिखाओ
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन जारी होने के बावजूद गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए. हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी ईडी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ गिरफ्तार करके दिखाओ.
हाइलाइट्सझारखंड के सीएम सोरेन ने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है.ईडी ने गुरुवार को पेश होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा था.
रांची. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन जारी होने के बावजूद गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए. हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी ईडी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ गिरफ्तार करके दिखाओ. रांची के मोरहाबादी में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुट रहे हैं. ये कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने पर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है, जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर हमने गुनाह किया तो सीधा गिरफ़्तार करो. इन्होंने ED, भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है. झारखंडियों से डर लगता है? अभी हमने कुछ किया भी नहीं, जब झारखंडी अपनी चीज़ों पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं की आपको सिर छुपाने की भी जगह नहीं मिलेगी.
हेमंत सोरेन ने कहा कि इन लोगों ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है. यह लोग कभी नहीं चाहते कि याहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े। इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़ लगती है. अपने आवास के बाहर जमा हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वतर्मान की गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र सरकार बनने के बाद से शुरू हुआ था. कई बार हमारे विरोधियों ने अपनी चाल को अंजाम देने का काम किया और हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है.
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए JMM के कार्यकर्ताओं ने रांची में मार्च निकाला। प्रवर्तन निदेशालय ने आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए रांची स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 16:39 IST