GK: एक गरीब दुकानदार का बेटा कैसे बन गया इजराइल के लिए जी का जंजाल
GK: एक गरीब दुकानदार का बेटा कैसे बन गया इजराइल के लिए जी का जंजाल
General Knowledge, Hassan Nasrallah, Israel Hezbollah War: देश-दुनिया में होने वाली समसामयिक घटनाओं से जुड़े सवाल यूपीएससी, एसएससी से लेकर तमाम परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच की जंग भी करंट अफेयर्स में पूछा जा सकता है, तो आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन था, जो इजराइल के लिए जी का जंजाल बन गया था?
General Knowledge, Israel Hezbollah War: हसन नसरुल्लाह, एक ऐसा नाम जिसे पूरी दुनिया जान चुकी है. नसरुल्लाह, हिज़बुल्लाह का चीफ था, लेकिन अब वह इजराइली हमले में मारा जा चुका है. उसकी जगह हिजबुल्लाह ने अपने नए नेता के नाम का ऐलान किया है. नसरुल्लाह की मौत के बाद अब हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है. आइए जानते हैं कि कैसे एक गरीब दुकानदार का बेटा हसन नसरुल्लाह इजराइल के लिए जी का जंजाल बन गया. इजराइल काफी समय से नसरुल्लाह को खत्म करना चाहता था.
1960 में जन्मा था नसरुल्लाह
हसन नसरुल्लाह के बारे में बताया जा रहा है कि उसका जन्म 31 अगस्त 1960 को बेरूत के उत्तरी बुर्ज हामूद इलाके में हुआ था. उसके परिवार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी; पिता एक गरीब दुकानदार थे. नसरुल्लाह के घर की स्थिति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह खुद 8 भाई-बहन था. उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद अमल आंदोलन में शामिल हो गया. इसके बाद बैकलाक में एक शिया सेमिनरी में अपनी पढ़ाई पूरी की. वह धार्मिक अध्ययन के लिए कुछ समय तक ईरान में भी रहा.
कैसे बना हिजबुल्लाह का नेता?
1975 के लेबनानी गृह युद्ध के बाद नसरुल्लाह काफी सक्रिय हो गया. वह इजरायली कब्जे के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने लगा. हिजबुल्लाह में आने से पहले वह शिया मिलिशिया का सदस्य था. काफी समय तक वह हिजबुल्लाह में काम करता रहा. बता दें कि हिजबुल्लाह एक शिया इस्लामिक राजनीतिक दल और सशस्त्र समूह है. इसके बाद वह 1992 में सैयद अब्बास मुसावी की हत्या के बाद हिजबुल्लाह का नेता बन गया. हिजबुल्लाह का नेता बनने के बाद वह अपनी पकड़ मजबूत बनाने लगा. उसका दावा था कि उसके पास एक लाख लड़ाके हैं. 2018 के संसदीय चुनाव में हिजबुल्लाह को बड़ी जीत मिली थी. लेबनान में उसकी पकड़ अच्छी मानी जाती थी. नसरुल्लाह की अगुवाई में हिजबुल्लाह ने लंबी दूरी के रॉकेट का भी बंदोबस्त कर लिया था, जिससे वह इजराइल पर हमला कर सके. वर्ष 2000 में जब दक्षिण लेबनान से इजराइल हटा, तो हिजबुल्लाह काफी लोकप्रिय हो गया. इजराइल का आरोप है कि हिजबुल्लाह उसके उत्तरी सीमा पर खतरा पैदा कर रहा है, इसलिए वह किसी भी कीमत पर उसे खत्म करना चाहता है.
Tags: Israel, Israel air strikes, Israel Iran War, Israel NewsFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed