Jamalpur-Khadiya Election Result: मतगणना थोड़ी देर में मुस्लिम बाहुल्य सीट पर ओवैसी ने कांग्रेस को फंसाया देखें लाइव अपडेट

Jamalpur-Khadiya Election Result: अहमदाबाद जिले की जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. यह विधानसभा मुस्लित बाहुल्य है और 2017 में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

Jamalpur-Khadiya Election Result: मतगणना थोड़ी देर में मुस्लिम बाहुल्य सीट पर ओवैसी ने कांग्रेस को फंसाया देखें लाइव अपडेट
Jamalpur-Khadiya Assembly Election Result 2022 Live Update: अहमदाबाद जिले में पड़ने वाली जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर मतों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. जमालपुर खड़िया विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस बार यहां 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने कांग्रेस के मुस्लिम समीकरणों का कितना गणित बिगाड़ा है, यह भी 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों के साथ ही तय हो जाएगा. गुजरात की जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने इमरान खेड़ावाला (IMRAN KHEDAWALA) पर दोबारा चुनाव जीतने के लिए भरोसा जताया है. बीजेपी ने भूषण अशोक भट्ट (BHUSHAN ASHOK BHATT) को चुनाव लड़ाया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने हारूनभाई. एफ. नागोरी (HARUNBHAI. F. NAGORI) और एआईएमआईएम ने साबीरभाई काबलीवाला SABIRBHAI KABLIWALA को चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया है. इस बार आप और असदुद्दीन ओवैसी के प्रत्याशी सामने आने से कांग्रेस में मुस्लिम वोटरों को अपने साथ जोड़े रखने की चिंता बढ़ी है. मुस्लिम बाहुल्य सीट से 2017 में जीती थी कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनावों में जमालपुर खड़िया से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े इमरान खेड़ावाला ने बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट को हराया था. कांग्रेस के इमरान युसूफभाई खेड़ावाला को 75,346 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 46,007 वोट ही हासिल हुए थे. यहां 3,474 वोट नोटा पर लगाए गए थे. जमालपुर खड़िया में 2.17 लाख वोटर अहमदाबाद के जमालपुर खड़िया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2,17,923 हैं. यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,10,377 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,07,543 है. यहां 3 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:29 IST