देश में 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले 31800 लोग हर साल बढ़े 4 हजार लोग
देश में 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले 31800 लोग हर साल बढ़े 4 हजार लोग
Rich India : देश में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 5 साल में 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या 63 फीसदी बढ़ चुकी है. इस दौरान इन हाई नेटवर्थ वालों की कुल आमदनी 121 फीसदी बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये पार कर गई है.
हाइलाइट्स 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी. ऐसे हाई नेटवर्थ वालों का पैसा 5 साल में 121 फीसदी बढ़ा. सालाना 50 लाख कमाने वालों की संख्या भी 49 फीसदी बढ़ी.
नई दिल्ली. कभी ‘सोना’ उगलने वाली भारत की धरती अब ‘करोड़पति’ पैदा कर रही है. पिछले 5 साल में देश में 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 63 फीसदी बढ़ गई है. सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि इस दौरान सालाना 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में 20,034 का इजाफा हुआ है. इसका मतलब है कि हर साल 4 हजार लोग ऐसे बढ़ रहे हैं, जिनकी कमाई 10 करोड़ या इससे ज्यादा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी देश में इतनी कमाई करने वालों की संख्या 31,800 पहुंच चुकी है.
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च के अनुसार, देश में 5 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या भी 5 साल के भीतर डेढ़ गुना हो चुकी है. मौजूदा समय में इस रकम तक पहुंचने वालों की संख्या 58,200 है. रिपोर्ट कहती है कि वित्तवर्ष 2019 से 2024 के बीच देश में लोगों की कमाई काफी तेजी से बढ़ी है. यह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दौरान कोरोना महामारी ने भारत सहित पूरी दुनिया को काफी नुकसान पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें – भारत में बनेगी पूरी दुनिया को ‘कंट्रोल’ करने वाली जगह, PM नरेंद्र मोदी के ‘खासमखास’ ने देखा ड्रीम
50 लाख से ज्यादा कमाने वाले डेढ़ गुना
इसी दौरान सालाना 50 लाख रुपये सालाना से ज्यादा कमाई करने वालों की संख्या भी 49 फीसदी बढ़ी है और बीते 5 साल में 49 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी दौरान 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वालों की कुल रकम 121 फीसदी सालाना बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसी तरह, 5 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वालों की कुल रकम भी 2019 से 2024 तक 106 फीसदी बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
50 लाख कमाने वाले कितने
सालाना 50 लाख या उससे ज्यादा कमाने वालों की संख्या भी पिछले 5 साल में 25 फीसदी बढ़कर 10 लाख हो गई है. अगर सबसे ज्यादा रकम बढ़ने की बात की जाए तो इस मामले में 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाले ही आगे हैं. इनकी कुल आमदनी 121 फीसदी बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है.
कहां से हो रही इतनी कमाई
रिपोर्ट कहती है कि देश के हाई नेटवर्थ वालों की कमाई 2028 तक सालाना करीब 14 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो 2.2 ट्रिलियन डॉलर तक जा सकती है. इतनी कमाई बढ़ने का सबसे बड़ा जरिया लोगों का नौकरी के बजाए उद्यम की तरफ बढ़ना है. हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश में सिर्फ 15 फीसदी लोग ही हैं जो अपनी फाइनेंशियल वेल्थ को प्रोफेशनल के जरिये मैनेज कराते हैं, जबकि ग्लोबल लेवल पर यह आंकड़ा 75 फीसदी है.
Tags: Business news, Youngest Indian billionaireFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 18:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed