पैसे की कमी से अटका था IIT में दाखिला अब यूपी सरकार उठाएगी पूरा खर्च
पैसे की कमी से अटका था IIT में दाखिला अब यूपी सरकार उठाएगी पूरा खर्च
IIT Story: जेईई क्रैक करके आईआईटी में अपनी सीट पक्की करने के बावजूद भी पैसों की कमी की वजह से एडमिशन अटक गया है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार उनका सारा खर्च उठाएगी.
IIT Story: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर के दलित छात्र अतुल कुमार को आईआईटी धनबाद में प्रवेश दिलाने और उनकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाने का आश्वासन दिया है. सरकार ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से अतुल की फीस का भुगतान छात्रवृत्ति योजना के तहत किया जाएगा, जिससे उनकी पढ़ाई बिना किसी आर्थिक बाधा के पूरी हो सके.
अतुल कुमार एक दिहाड़ी मजदूर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. उन्होंने आईआईटी जेईई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्हें आईआईटी धनबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में सीट मिली थी. हालांकि, परिवार की आर्थिक तंगी के कारण वे समय पर फीस जमा नहीं कर पाए, जिसके चलते उनका दाखिला अटक गया. 24 जून तक फीस न भरने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका. इस स्थिति में परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया, जहां से इस मामले में हस्तक्षेप किया गया.
यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ध्यान में आने के बाद सरकार ने तुरंत अतुल की मदद का फैसला लिया और उनकी पूरी शिक्षा का खर्च उठाने की बात कही. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अतुल के परिवार से संपर्क कर उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी शिक्षा के लिए पूरी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही, आईआईटी धनबाद से भी संपर्क किया गया है ताकि अतुल का दाखिला प्रक्रिया पूरी हो सके.
इस पहल के तहत सरकार न केवल उनकी शुरुआती फीस का भुगतान करेगी, बल्कि उनके चार साल की पूरी पढ़ाई की फीस भी छात्रवृत्ति के जरिए दी जाएगी. सरकार के इस कदम से अतुल की उच्च शिक्षा का सपना साकार हो सकेगा और वह बिना किसी वित्तीय चिंता के अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें…
NEET क्रैक करने के बाद नहीं मिला MBBS, खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, एचसी ने AIIMS को दिए ये निर्देश
NDMC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 67000 मिलेगी सैलरी
Tags: Iit, Jee mainFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 20:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed