सिनेमा देखने गए थे लोग सामने आया गंदा खेल! लेडीज टॉयलेट में छुपा कैमरा भीड़ ने आरोपी को दबोचा

बेंगलुरु के एक सिनेमा हॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लेडीज टॉयलेट में छुपा हुआ कैमरा मिलने की बात सामने आई. यह घटना तब उजागर हुई जब इंटरवल के दौरान एक महिला टॉयलेट गई और उसने वहां एक युवक को चोरी-छिपे वीडियो बनाते हुए देख लिया. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया।आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है. गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजेश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि इस पूरे मामले में उसका एक साथी कमल भी शामिल है, जो उसी सिनेमा हॉल में कर्मचारी के तौर पर काम करता है.पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं.

सिनेमा देखने गए थे लोग सामने आया गंदा खेल! लेडीज टॉयलेट में छुपा कैमरा भीड़ ने आरोपी को दबोचा