₹77000 हो जाएगा सोना! आप भी खरीदने जा रहे हैं गोल्‍ड तो पहले पढ़े ये रिपोर्ट

Gold Rate Prediction : सोना और चांदी इन दिनों घरेलू और वैश्विक बाजारों में ऐतिहासिक ऊंचाइयों पर है. दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज बुधवार, 8 अक्‍टूबर को सोना 122000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी का रेट ₹1,57,000 प्रति किलोग्राम है. वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल के अनुसार, सोने की अंतराष्‍ट्रीय कीमत साल 2025 में अब तक 47 फीसदी चढ़ चुकी है. अधिकांश ब्रोकर्स और बाजार विश्लेषक मान रहे हैं कि ये तेजी आगे भी जारी रहेगी. लेकिन PACE 360 के सह-संस्थापक अमित गोयल इससे सहमत नहीं हैं.

₹77000 हो जाएगा सोना! आप भी खरीदने जा रहे हैं गोल्‍ड तो पहले पढ़े ये रिपोर्ट