ना बाइक ना रिक्शा…बिहार की जुगाड़ साइकिल ने मचाला धमाल 5 रुपये के खर्च में 70 किमी दौड़ती

Chapra Jugaad Cycle: छपरा शहर के रौजा मोहल्ले में रहने वाले साइकिल मिस्त्री उमेश साह ने अपनी जुगाड़ और कारीगरी से सबको हैरान कर दिया है. उमेश ने बतलाया कि दुकान का सामान लाने में हो रही दिक्कत के कारण उन्हें यह आइडिया आया. एक बार बैटरी चार्ज करने में केवल 3 से 5 रुपये का खर्च आता है. यह साइकिल एक चार्ज में 40 से 70 किलोमीटर तक चल जाती है. भारी वजन होने पर भी यह 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. उनकी इस अनोखी जुगाड़ू साइकिल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दूर-दूर से लोग इसे देखने और बनवाने आ रहे हैं.

ना बाइक ना रिक्शा…बिहार की जुगाड़ साइकिल ने मचाला धमाल 5 रुपये के खर्च में 70 किमी दौड़ती