नीतीश कुमार की जेडीयू को बड़ा झटका मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल
नीतीश कुमार की जेडीयू को बड़ा झटका मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल
5 JDU MLAs Join BJP: मणिपुर विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के पांचों विधायकों के बीजेपी में विलय के फैसले को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत स्वीकार कर लिया है. पांचों विधायकों के नाम जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलुर सानाते, अचब उद्दीन, थांगजम अरुणकुमार और एल.एम खौटे हैं.
हाइलाइट्सजॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलुर सानाते और एल.एम खौटे समेत 5 विधायक बीजेपी में शामिलविधानसभा स्पीकर ने विलय के फैसले को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत किया स्वीकार बिहार में जारी जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान विधायकों ने लिया बड़ा फैसला
इंफाल: बिहार में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने इस बात की जानकारी दी. सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के पांचों विधायकों के बीजेपी में विलय के फैसले को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत स्वीकार कर लिया है.
जेडीयू छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले इन पांचों विधायकों के नाम जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलुर सानाते, अचब उद्दीन, थांगजम अरुणकुमार और एल.एम खौटे हैं. मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. 60 सदस्यीय विधानसभा में से भारतीय जनता पार्टी के पास 32 सीटों के साथ बहुमत में है. इस साल मार्च में ही राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे.
नेशनल काउंसिल की बैठक के बीच विधायकों ने छोड़ा साथ
बहरहाल, मणिपुर जेडीयू को ये बड़ा इटका उस वक्त लगा है जब पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक चल रही है. 2 से 4 सितंबर तक चलने वाली इस मीटिंग में जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह शामिल होंगे. जेडीयू के NDA से अलग होने के बाद से ही बस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी चल रहा है.
आज 2:30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक होगी. इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में माना जा रहा है कि आने वाले समय में JDU को आगे कैसे बढ़ाना है, देश की राजनीति में JDU और नीतीश कुमार की क्या भूमिका होगी, JDU राष्ट्रीय पार्टी कैसे बनेगी – इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.
वहीं 4 सितंबर को 11 बजे से JDU की सबसे महत्त्वपूर्ण बॉडी राष्ट्रीय परिषद उसकी बैठक होगी. इस बैठक को बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें उन तमाम मुद्दों पर मुहर लगेगी या अनुमोदन किया जाएगा जो पिछले दो दिनों में चर्चा के बाद तय होंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Jdu, ManipurFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 06:02 IST