Business Idea: नौकरी छोड़ी मछली पालन से 15 लाख कमाई! युवाओं के प्रेरणा बने गोविंद ने खोला सफलता का राज
Business Idea: नौकरी छोड़ी मछली पालन से 15 लाख कमाई! युवाओं के प्रेरणा बने गोविंद ने खोला सफलता का राज
Success Business Idea: सीतामढ़ी जिले के भोरहा गांव के गोविंद कुमार आज ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. कभी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में नौकरी करने वाले गोविंद ने सीमित सैलरी और अस्थिर भविष्य को देखते हुए नौकरी छोड़ने का साहसिक फैसला लिया. आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धति और बेहतर प्रबंधन के सहारे गोविंद ने अपने तालाब को इस तरह विकसित किया कि अब यहां सालाना लाखों रुपये की मछली का उत्पादन हो रहा है. गोविंद बताते हैं कि उनके तालाब से हर साल करीब 14 से 15 लाख रुपये की मछली निकलती है. खर्च और संचालन निकालने के बाद उन्हें 6 से 8 लाख रुपये तक की शुद्ध कमाई हो जाती है. आप भी जानिए सलाह.