CM नीतीश से करीबी पूछने पर भड़के RCP सिंह कहा- मैं किसी का हनुमान नहीं मेरा नाम रामचंद्र

Bihar News: रविवार को जमुई पहुंचे केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह से पत्रकारों के यह पूछने पर कि जिस तरह चिराग पासवान खुद को बीजेपी का हनुमान कहते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था, इस पर वो भड़क गए और कहा कि वो हनुमान नहीं हैं, उनका नाम रामचंद्र है. केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं, वो रामचंद्र हैं

CM नीतीश से करीबी पूछने पर भड़के RCP सिंह कहा- मैं किसी का हनुमान नहीं मेरा नाम रामचंद्र
जमुई. केंद्रीय इस्पात मंत्री और जेडीयू के नेता आर.सी.पी सिंह (RCP Singh) एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को जमुई (Jamui) पहुंचे थे. यहां पत्रकारों के द्वारा कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से निकट होने के पूछे सवाल पर आर.सी.पी सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं हैं. उनका नाम रामचंद्र प्रसाद है. यह कहने पर कि जिस तरह चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद को बीजेपी का हनुमान कहते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था इस पर भड़कते हुए आर.सी.पी सिंह ने कहा कि वो हनुमान नहीं हैं, उनका नाम रामचंद्र है. केंद्रीय मंत्री ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वो किसी के हनुमान नहीं, वो रामचंद्र हैं. सीएम नीतीश कुमार से यह बेरुखी क्यों? यह पूछने पर आर.सी.पी सिंह ने कहा कि यह आप लोग जानें, मुझे मालूम नहीं. जेडीयू और बिहार की राजनीति के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मौका आने पर जवाब दिया जाएगा. वहीं, दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कराए जाने पर उन्होंने कहा कि बंगला जब उनका था ही नहीं तो उन्हें कैसी नाराजगी. वो बंगला संजय गांधी का था उनके यहां वो कभी-कभी रह जाते थे. केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह जेडीयू के पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष के घर पर एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे थे. केंद्रीय इस्पात मंत्री जितनी देर जमुई में रूके यहां जेडीयू का न तो कोई पदाधिकारी दिखा और ना ही कोई कार्यकर्ता. लगभग दो घंटे रहने के बाद आर.सी.पी सिंह वापस लौट गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, RCP SinghFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 00:05 IST