भगवान को तो बख्श देते सबरीमाला चोरी केस में SC ने किसकी कर दी बोलती बंद

Sabarimala Gold Theft Case: सबरीमाला स्वर्ण घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व बोर्ड सदस्य केपी शंकर दास को कड़ी फटकार लगाई. मंदिर की स्वर्ण-परत वाली प्लेटों में हेराफेरी के आरोपी दास ने हाई कोर्ट की टिप्पणियां हटाने की गुहार लगाई थी. जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि बोर्ड सदस्य के रूप में वे इस लूट के जिम्मेदार हैं. मामले की SIT रिपोर्ट 19 जनवरी को पेश होगी.

भगवान को तो बख्श देते सबरीमाला चोरी केस में SC ने किसकी कर दी बोलती बंद