सर डॉन ब्रैडमैन को फेल कर रहा भारतीय बल्लेबाज शशि थरूर आए सपोर्ट में
सर डॉन ब्रैडमैन को फेल कर रहा भारतीय बल्लेबाज शशि थरूर आए सपोर्ट में
Shashi Tharoor on Agni Dev Chopra: कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने अग्नि देव चोपड़ा को लेकर पोस्ट कर अपना समर्थन जताया है. बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे ने पिछले 9 मैच में 8 शतकीय पारी खेली है. उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस वक्त औसत 99 से भी ज्यादा है जो डॉन ब्रैड मैन जैसा है.
Shashi Tharoor on Agni Dev Chopra: इस वक्त घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने धमाका कर रखा है लेकिन उनके बारे में इतनी ज्यादा बात नहीं हो रही. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने इस तरफ सबका ध्यान खींचा है. फिल्म निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्निदेव ने घरेलू क्रिकेट में शतकों की लाइन लगा दी है. रणजी ट्रॉफी में वो 99 की औसत से रन बना रहे हैं. शशि थरूर ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर क्रिकेट को बेहद पसंद करते हैं और इस पर नजर बनाए रहते हैं. भारतीय खिलाड़ियों को टीम में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बाहर रखे जाने पर वो समय-समय पर पोस्ट करते रहते हैं. इससे पहले वो कई बार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए पोस्ट किया है. बांग्लादेश के खिलाफ उनकी शतकीय पारी लगाने के बाद भी शशि थरूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनके शुभकामनाएं दी थी.
अब उन्होंने रणजी में धमाका कर रहे अग्निदेव चोपड़ा को लेकर पोस्ट किया है. बॉलीवुड फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और मशहूर भारतीय लेखक अनुपमा चोपड़ा के बेटे हैं. शशि थरूर ने X के पर अग्निदेव चोपड़ा के फर्स्ट-क्लास में मचाए थमाके का जिक्र किया है.
99 की औसत से रन बना रहे इस युवा के लिए उन्होंने लिखा, “मैं अक्सर भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्कोर देखता हूं और इस बार मुझे एक अद्भुत खोज मिली- एक भारतीय बल्लेबाज जिसका औसत ब्रैडमैन जैसा 99.06 है, 9 प्रथम श्रेणी मैचों में, 17 पारियों में 8 शतक और 4 अर्धशतक! उनका नाम अग्निदेव चोपड़ा है, उनका जन्म डेट्रॉइट में हुआ था और वे मिजोरम के लिए खेलते हैं! हमारे मुख्यधारा के क्रिकेट पत्रकार कब उन्हें नोटिस करेंगे?.”
Tags: Ranji Trophy, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed