VIDEO:18 दमकल गाड़ियों के बावजूद नहीं बुझी आग धूं-धूं कर जलती रहीं दो पैकेजिंग कंपनियां
VIDEO:18 दमकल गाड़ियों के बावजूद नहीं बुझी आग धूं-धूं कर जलती रहीं दो पैकेजिंग कंपनियां
दमन केंद्र शासित प्रदेश में डाभेल के औद्योगिक क्षेत्र में आज दोपहर दो पैकेजिंग कंपनियों में भीषण आग लग गई, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. आग की तीव्रता इतनी थी कि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था. घंटों की मेहनत के बावजूद, दमकल कर्मियों ने दोपहर तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया. शुरुआती आग टोटल पैकेजिंग नामक कंपनी में लगभग 12 बजे लगी, जो डाभेल क्रिकेट ग्राउंड के सामने स्थित है. आग तेजी से फैलने लगी और बगल में मौजूद एसीई पैकेजिंग कंपनी को भी अपनी चपेट में ले लिया. अग्नि के खतरनाक मंजर के मद्देनजर, दमन और उसके आस-पास के क्षेत्रों से कुल 18 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.दमकल विभाग की टीम लगातार काम कर रही है.अच्छी खबर यह है कि इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.