दिल्ली क्राइम पर हमलावर थे भारद्वाज CM रेखा ने पंजाब का जिक्र कर की बोलती बंद

दिल्ली में डबल मर्डर और बाप-बेटे की पिटाई पर AAP ने बीजेपी सरकार को घेरा है. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बताया. लेकिन पंजाब में सरपंच और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या ने AAP को कटघरे में खड़ा कर दिया. विपक्ष ने भगवंत मान सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया.दिल्ली और पंजाब, दोनों मोर्चों पर बढ़ते अपराध ने राजनीति की धार तेज कर दी है।

दिल्ली क्राइम पर हमलावर थे भारद्वाज CM रेखा ने पंजाब का जिक्र कर की बोलती बंद