ONGC के तेल कुएं में ब्लास्ट आसमान छूती लपटों से हड़कंप खाली कराए गए गांव!

ONGC Gas Leak: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में ओएनजीसी के तेल कुएं में गैस लीक के बाद भीषण आग लग गई. इरुसुमंडा गांव में मरम्मत के दौरान यह बड़ा ब्लास्ट हुआ. प्रशासन ने सुरक्षा के लिए तीन गांवों को खाली करा लिया है. लोगों को बिजली और चूल्हा न जलाने की सलाह दी गई है.

ONGC के तेल कुएं में ब्लास्ट आसमान छूती लपटों से हड़कंप खाली कराए गए गांव!