UAPA 43D(5):शरजील-उमर केस में बेल क्यों बन गई अपवाद आसान भाषा में समझिए
UAPA 43D(5):शरजील-उमर केस में बेल क्यों बन गई अपवाद आसान भाषा में समझिए
Sharjeel Imam And Umar Khalid Bail Reject: सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी शरजील इमाम और उमर खालिद को जमानत देने से इनकार करने के तुरंत बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप उन्हें इस मामले में दूसरे आरोपियों से अलग करते हैं. जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारी की बेंच ने दोनों आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया. यह फैसला सितंबर में दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने के कुछ दिनों बाद आया, जिसमें उन्हें भी जमानत नहीं मिली थी, जहां ज़्यादातर नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया, वहीं कुछ अन्य लोगों ने इसकी आलोचना की.