हाल-ए-आजमपुर: बाहर घूम रहे हैं बेखौफ बंदर डरे हुए लोग बंद हैं घर के अंदर-See Video

Katkhane Bandar: वैशाली जिले के सहदेई ओपी के आजमपुर गांव में आलम यह है कि गांव के लोग अब घर से बाहर निकलने के लिए अनिवार्य रूप से हाथ में लाठी लेकर चलते हैं, ताकि बंदर आ भी जाए तो उससे अपना बचाव कर सकें. गांव के लोग बताते हैं कि बंदरों का आतंक ऐसा है कि बच्चों का स्कूल जाना भी हमने रुकवा दिया है.

हाल-ए-आजमपुर: बाहर घूम रहे हैं बेखौफ बंदर डरे हुए लोग बंद हैं घर के अंदर-See Video
हाइलाइट्सवैशाली जिले के सहदेई ओपी के आजमपुर गांव में पिछले दो महीने से है बंदरों का आतंक. एक अर्धनिर्मित मकान पर कर ररखा है कब्जा. 30-40 ग्रामीणों को काट खाया है बंदरों ने. बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर चुके हैं उनके घरवाले. लाठी लेकर बाहर निकलते हैं लोग. पुलिस से लेकर वन विभाग तक को दी गई है शिकायत, पर किसी ने नहीं उठाया कोई कदम. वैशाली. वैशाली जिले के सहदेई ओपी के आजमपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से बंदरों ने कब्जा कर रखा है. उनका आतंक ऐसा है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मारे डर के लोग घरों में खुद को बंद रखते हैं. छोटे बच्चे खेलने के लिए भी बाहर निकल नहीं पाते. आलम यह है कि गांव के लोग अब घर से बाहर निकलने के लिए अनिवार्य रूप से हाथ में लाठी लेकर चलते हैं, ताकि बंदर आ भी जाए तो उससे अपना बचाव कर सकें. गांव के लोग बताते हैं कि बंदरों का आतंक ऐसा है कि बच्चों का स्कूल जाना भी हमने रुकवा दिया है. मुखिया भी परेशान गांव की मुखिया शुचिता कुमारी बताती हैं कि 5-6 की संख्या में आए इन बंदरों ने गांव के एक अर्धनिर्मित मकान पर कब्जा कर रखा है. वे यहीं से निकलकर पूरे गांव में उत्पात मचाते हैं. अगर कोई इन्हें फटकार कर भगाना भी चाहे तो ये बंदर उन पर हमला कर देते हैं, उन्हें काट खाते हैं. बंदरों के इस आतंक से पूरा गांव परेशान है. अब तक ये बंदर गांव के लगभग 30 से 40 लोगों को काट चुके हैं. उन्होंने बताया कि करीब दो महीने से गांव में बंदरों का आतंक है. हमने भी वन विभाग से इस बारे में शिकायत की है. गांव के लोगों ने भी लिखित शिकायत थाने से लेकर प्रखंड तक को दी है, पर अब तक इस परेशानी का कोई हल नहीं निकला है. ग्रामीणों की शिकायत बंदर के हमले से घायल गौरी शंकर शाह कहते हैं कि एक हफ्ते पहले बंदरों ने नोंच लिया था. जख्म इतना गहरा है कि अभी तक भरा नहीं. इसी गांव की परमिला देवी बताती हैं कि बंदरों ने उनके घर के दोनों छोटे बच्चे के हाथ पर दांत गड़ा दिए, इन बच्चों की मां को भी काट खाया है. इन कटखने बंदरों की शिकायत हर जगह की गई है, लेकिन अधिकारी सुनते ही नहीं. बंदरों से डर – देखें वीडियो डीएफओ की कोशिश वही वैशाली की डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर अमिता राज ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिली है. हमने इसके लिए संजय गांधी जैविक उद्यान से बंदर पकड़ने वाले एक्सपर्ट की टीम को बुलाने के लिए पत्राचार किया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बंदरों को पकड़ कर दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Monkeys problem, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 17:06 IST