स्पीड वजन से डिजाइन तकवंदेभारत चेयरकार और स्लीपर में क्या फर्क एक फीचर तो और कमाल का
Vande Bharat Sleeper design change- वंदेभारत चेयरकार से स्लीपर काफी अलग है. इसमें कई परिवर्तन किए गए हैं. सबसे खास इसका अगला हिस्सा ( नोज) है, क्योंकि स तरह डिजाइन किया गया, जिससे जानवर टकराने के बाद भी ट्रेन की एनर्जी बिल्कुल खराब न हो. स्लीपर का वजह करीब एक टन अधिक है. क्योंकि इसमें बर्थ लगी हैं. बर्थ के साथ चढ़ने के लिए सीढि़यां भी हैं.