Opinion: बंगाल में अचानक नहीं होता सत्ता परिवर्तन लगातार 3 चुनावों में सुनाई पड़ने लगती है आहट! ममता ने भी तीसरे प्रयास में पाई थी कामयाबी

Bengal Elections 2026: बंगाल में लगातार 3 चुनाव निर्णायक सिद्ध होते रहे हैं. वर्ष 2021 में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें 3 से बढ़ कर सीधे 77 पर पहुंच गईं. टीएमसी को 47.9 प्रतिशत तो भाजपा को 38 प्रतिशत से अधिक वोट मिले. अगर हुमायूं कबीर और ओवैसी फैक्टर काम कर गया तो यह ममता के लिए भारी नुकसान होगा. इस बार तो भाजपा का मनोबल भी कई राज्यों में लगातार जीत से काफी बढ़ा हुआ है. वह इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. तीसरे प्रयास में उसे भी कामयाबी मिल जाए तो आश्चर्य की बात नहीं होगी.

Opinion: बंगाल में अचानक नहीं होता सत्ता परिवर्तन लगातार 3 चुनावों में सुनाई पड़ने लगती है आहट! ममता ने भी तीसरे प्रयास में पाई थी कामयाबी