प्‍लास पेचकस और कटर ATM खोलने के ल‍िए चोरों ने क्‍या-क्‍या नहीं क‍िया

ATM Caught Fire:सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो चोर एटीएम में घुसते हैं और जैसे ही वह सीडीआर मशीन को काटना शुरू करते हैं तो अचानक वह आग पकड़ लेती है. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार सुबह लगी, जब स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन में जले हुए नोटों को देखा. पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद फायर ब्रिगेड व क्राइम ब्रांच की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया.

प्‍लास पेचकस और कटर ATM खोलने के ल‍िए चोरों ने क्‍या-क्‍या नहीं क‍िया
छत्रपती संभाजीनगर. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में चोरों ने जी जान से एक एटीएम मशीन को खोलने की कोश‍िश की. इसके ल‍िए उन्‍होंने सबसे पहले प्‍लास और पेचकस का इस्‍तेमाल क‍िया पर वो कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद तो चोरों ने कटर लाए और एटीएम मशीन को काटने लगे लेक‍िन वो ऐसा कांड कर बैठे क‍ि उनको सबकुछ छोड़कर वहां से भागना पड़ा. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कुछ चोरों ने एटीएम मशीन को कटर से काटने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान एटीएम मशीन में अचानक आग लग गई और नोट जलकर खाक हो गए. घटना दौलताबाद थाना क्षेत्र के माली वाड़ा स्थित एसबीआई बैंक की है. रविवार देर रात कुछ चोर एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन में चोरी के इरादे से घुसे थे. इस दौरान उन्होंने एटीएम की सीडीआर मशीन को काटने के लिए कटर का इस्तेमाल किया. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी एटीएम नहीं कट पाया. इस दौरान कटर की चिंगारी से एटीएम मशीन में आग लग गई और 500 रुपये के नोट जलकर खाक हो गए. ये घटना एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो चोर एटीएम में घुसते हैं और जैसे ही वह सीडीआर मशीन को काटना शुरू करते हैं तो अचानक वह आग पकड़ लेती है. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को सोमवार सुबह लगी, जब स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीन में जले हुए नोटों को देखा. पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद फायर ब्रिगेड व क्राइम ब्रांच की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि कितने रुपये जलकर खाक हुए हैं. फिलहाल ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. Tags: ATM machine, Maharastra news, SBI BankFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed