Vande Matram 150th Anniversary:आजादी के संकल्प का उद्घोषPM Modi ने समझाया वंदे मातरम का अर्थ

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा वंदेमातरम का मूल भाव भारत माँ भारती और भारत की शाश्वत संकल्पना है. यह संकल्पना मानवता के प्रारंभ से ही खुद को गढ़ती आई है और युगों-युगों तक इसका प्रभाव रहा है. विभिन्न दौरों में अलग-अलग राष्ट्रों का निर्माण, नई सभ्यताओं का विकास और उनकी यात्रा का साक्षी भारत रहा है. भारत ने इतिहास के उतार-चढ़ाव और दुनिया के बदलते भूगोल को देखा है.

Vande Matram 150th Anniversary:आजादी के संकल्प का उद्घोषPM Modi ने समझाया वंदे मातरम का अर्थ