पालक खाने से हो सकती है मौत ओडिशा में परिवार के 3 लोगों की मौत से हड़कंप

Spinach Palak Poisoning: ओडिशा के ढेंकनाल के असनबनिया गांव में गोलाप साहू और उनके दो बेटों भारत साहू व लितू साहू की संदिग्ध फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई है. इन तीनों ने चिकन चावल के साथ पालक की सब्जी खाई थी. जांच जारी है. आशंका जताई जा रही है कि पालक में कोई विषाक्त पदार्थ था जिसके खाने से उनकी मौत हुई.

पालक खाने से हो सकती है मौत ओडिशा में परिवार के 3 लोगों की मौत से हड़कंप