स्टूडेंट्स के बैग में मिली चौकाने वाली चीजें ब्लेड से लेकर कंडोम तक पाए गए
सेवेंथ-डे स्कूल में छात्र की हत्या के बाद शहर के कई स्कूलों ने अचानक बैग की चेकिंग शुरू की है. इस दौरान छात्रों के बैग में मोबाइल, वेप्स, शराब, एड्ल्ट किताबें और यहां तक कि ब्लेड-चेन जैसी खतरनाक चीजें मिलीं हैं.
