शाहपुरा में आक्रोश बरकरार जानें किसने भंग की शहर शांति सामने आया बड़ा अपडेट
शाहपुरा में आक्रोश बरकरार जानें किसने भंग की शहर शांति सामने आया बड़ा अपडेट
Bhilwara News: शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गणेश पांडाल में मृत पशु के अवशेष मिलने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक महिला नाली से मृत पशु के अवशेष उठाते हुए नजर आई है. महिला को हिरासत में ले लिया गया है. शहर में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के पास स्थित शाहपुरा जिला मुख्यालय पर गणेश पंडाल में मृत पशु के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है. वहीं इस मामले को लेकर अभी तक शहर के लोगों में आक्रोश बरकरार है. विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल रहा है. आक्रोशित लोग पंडाल के बाहर बैठकर भजन कीर्तन कर रहे हैं. हालात को देखते हुए शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस का दावा है कि हालात पूरी तरह से काबू में हैं.
पुलिस ने इस मामले में पहले दावा किया था कि गणेश पांडाल में मृत पशु के अवशेष किसी डॉगी की ओर से लाए गए थे. लेकिन बाद में जब आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक महिला शक के दायरे में आई. एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में यह महिला नाली में से मृत पशु अवशेष उठाते हुए नजर आ रही थी. सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
शाहपुरा में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है
शहर में लोगों में फिलहाल आक्रोश बना हुआ है. इसके कारण शाहपुरा में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. एएसपी चंचल मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी की अगुवाई में शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. उल्लेखनीय है कि शाहपुरा जिले के जहाजपुर में हाल ही में जलझूलनी एकादशी पर भारी तनाव हो गया था.
जहाजपुर में जलझूलनी के जुलूस पर पथराव हो गया था
एकादशी पर उस समय जलझूलनी के जुलूस पर जहाजपुर में एक मस्जिद के पास पथराव कर दिया गया था. उसके बाद वहां अफरातफरी मच गई थी. बाद में आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने वहां धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके कारण वहां दो-तीन दिन तक भारी तनाव का माहौल रहा. बाद में पुलिस ने इस मामले में करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था. वह मामला निपटा नहीं था कि शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बुधवार को गणेश पांडाल में मृत पशु के अवशेष मिलने से वहां तनाव हो गया.
Tags: Bhilwara news, Big news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed