न पैसा न एम्बुलेंस बस अटूट प्यार: बीमार पत्नी को रिक्शा में 267 KM खींचकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग
Odisha Elderly Love Story: ओडिशा के 75 वर्षीय बाबू लोहार ने प्यार और समर्पण की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सुनकर आंखें भर आएंगी. अपनी लकवाग्रस्त पत्नी का इलाज कराने के लिए इस बुजुर्ग ने संबलपुर से कटक तक 267 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया. हाथ से रिक्शा रिक्शा खींचते हुए उन्होंने बुढ़ापे की थकान और गरीबी को मात दे दी. प्रशासन की मदद ठुकराकर उन्होंने उसी रिक्शा के साथ वापस लौटने का फैसला किया.