क्या सांप नहाते हैंपानी के करीब आते हैं या भागते हैंगर्मी में क्या करते हैं

ज्यादातर लोगों को लगता होगा कि सांप पानी से दूर भागते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. सांप को नहाना भी पसंद है और पानी के पास आना भी. जानिए इस बारे में पूरी जानकारी

क्या सांप नहाते हैंपानी के करीब आते हैं या भागते हैंगर्मी में क्या करते हैं
JEE Advanced 2024 : जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कटऑफ स्कोर भी जारी कर दिया है. अब बारी है जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने की. इसके लिए आईआईटी मद्रास आवेदन 27 अप्रैल से शुरू करेगा. आवेदन जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर करना होगा. आवेदन की अप्लीकेशन विंडो 7 मई तक ओपन रहेगी. आईआईटी मद्रास की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लीकेशन फीस 3200 रुपये है. हालांकि महिलाओं और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50% की छूट के बाद 1600 रुपये है. आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड के लिए प्रैक्टिस टेस्ट पहले ही जारी कर दिया है. इसे जेईई एडवांस्ड 2024 की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. कब होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा ? जेईई एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाएगा. आईआईटी मद्रास के अनुसार, परीक्षा का जेईई एडवांस्ड पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. आंसर की उसी दिन रात को जारी होगी. जबकि रिजल्ट की घोषणा 9 जून को की जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए कटऑफ मार्क्स  अनारक्षित-93.2362181 अनारक्षित (PwD)-0.0018700 EWS-ALL-81.3266412 ओबीसी-79.6757881 एससी-60.0923182 एसटी-46.6975840 जेईई एडवांस्ड के लिए कितने कैंडिडेट हुए हैं पास ? जेईई मेन 2024 में कुल 10 लाख 67 हजार 959 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से जिसमें से 2 लाख 50 हजार 284 ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलिफाई किया है. इसमें रिजर्व कैटेगरी के 97351 और अनारक्षित दिव्यांग वर्ग के 3973, इडब्लूएस कैटेगरी के 25029, ओबीसी कैटेगरी के 67570, एससी 37581 और एसटी कैटेगरी के 18780 कैंडिडेट हैं. ये भी पढ़ें  इस लड़के ने तो गदर मचा दिया…! JEE Main में तीन महीने पहले आया था मात्र 7 पर्सेंटाइल, अब बन गया ऑल इंडिया टॉपर JEE Main में किया ऑल इंडिया टॉप, 15 की उम्र में बना चुके हैं महिलाओं की जान बचाने वाली खास डिवाइस . FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 15:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed